
कोविड-19::कोरिया के चिरमिरी नगर निगम में वार्ड नंबर 37-38 का कंपलीट लॉक डाउन हुआ पूर्ण… मेयर और कमिश्नर के नेतृत्व में पूरा शहर होगा सैनिटाइज…
चिरमिरी नगर निगम प्रशासन ने लॉक डाउन के दूसरे चरण में संपूर्ण शहर के लॉक डाउन पर अपनी कड़ी मुस्तैदी दिखाते हुए पुनः मंगलवार से पूरे शहर को जहाँ सैनीटाइज करने का अभियान संचालित किया। वही स्थानीय पुलिस विभाग द्वारा एसडीएम चिरमिरी के नेतृत्व में शहर के डोमनहिल वार्ड क्रमांक 37 व 38 को पूर्णः कर्फ्यू लगा कड़ाई से किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं निकले की हिदायत देते दिखे, जो स्थानीय प्रशासन की कड़ी मुस्तैदी को बयान करती है।

निगम प्रशासन ने शहर के हल्दीबाड़ी, डोमनहिल, गेल्हापानी, कोरिया कालरी के वार्डो के विभिन्न मोहल्ले, गलियों में अपने संपूर्ण टैंकरों और फायर ब्रिगेड वाहन को लगा उनके माध्यम से पूरे शहर में सेनीटाइजर का छिड़काव किया जा रहा, जो शहर के मुख्य मार्गो से लेकर हर गली मोहल्ले में देखने को मिल रहा है ।
इस संबंध में महापौर कंचन जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया की लॉक डाउन के दूसरे चरण में पुनःनिगम प्रशासन द्वारा संपूर्ण शहर को पूर्णतः सैनीटाइज करने का अभियान चलाया जा रहा है जिसमे निगम प्रशासन ने अपने सभी उपकरणों को लगा इस अभियान की शुरुआत की गई है। जिससे हम इस भीषण महामारी से शहर की जनता को सुरक्षित रख सके । शहर की जनता को इस कोरोना वायरस बचाव के लिए निगम प्रशासन हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने को मुस्तैद है जो हमारी पहली प्राथमिकता है।

बहरहाल निगम प्रशासन के साथ पुलिस विभाग ने भी एसडीएम चिरमिरी के नेतृत्व में एक दिवसीय वार्ड कर्फ्यू लगा वार्ड वासियों से 12 घण्टे के लिए पूणतः बाहर नहीं निकले की हिदायत देते दिखे । इस एक दिवसीय कर्फ्यू की जानकारी देते हुए एसडीएम पी. वी .खेश ने जानकारी दे हुए बताया की अपने उच्चअधिकारियो के आदेश पर चिरमिरी के डोमनहिल वार्ड क्रमांक 37 व 38 को पूर्णतः बंद किया गया है और स्थानीय पुलिस विभाग की उपस्थिति में इस एक दिवसीय कर्फ्यू को कड़ाई से सुचारू करने का निर्देश दिया गया था जो पूर्णतः सफल होता दिख रहा है हलाकि यह इस शहर का पहला ऐसा ट्रायल कर्फ्यू है जिसको काफी कड़ाई से अंजाम दिया गया और वार्ड की जनता से बाहर नहीं आने की हिदायत दी गई थी जिसमें स्थानीय वार्ड वासियों ने भी हमारा सहयोग किया जो बधाई के पात्र है।
इस पुरे अभियान में मुख्य रूप से कलेक्टर कोरिया डोमन सिंह,पुलिस अधिक्षक कोरिया चंद्र मोहन सिंह,नगर पुलिस अधिक्षक पी.पी.सिंह, आयुक्त सुश्री सुमन राज,थाना प्रभारी एल पी पटेल, चौकी प्रभारी कोरिया, निगम स्वच्छ्ता प्रभारी उमेश तिवारी, चन्द्रिका तिवारी, निगम सचिव देश पाण्डेय के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम मौक़े उपस्थित रहे।