अब पॉलिटेक्निक के छात्र भी कोरोना फाइटर्स के रूप में आए सामने…कोरोना आपदा में वार्षिक उत्सव न कर फंड 50 हजार की राशि पीएम केयर में दे पेश की नजीर…
किसी भी शैक्षणिक संस्थान के एनुअल फंक्शन का उस स्कूल के बच्चों को एक रोमांच के साथ साल भर का इंतजार रहता है। लेकिन कोरिया जिले जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने इस वैश्विक महामारी COVID-19 के वायरस से देश को हो रहे जन- धन हानि से बचाने और इस महामारी के रोकथाम व उपचार के लिए महाविद्यालय में इस वर्ष होने वाले वार्षिकोत्सव की प्रावधानिक राशि को भारत सरकार के पीएम केयर फ़ंड में जमा करने का निर्णय लेकर एक नायाब नजीर प्रस्तुत किया है। इस तरह कोरोना फाइटर्स के रूप में कोरिया के पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी अपना एक अहम योगदान दिया है जिसे हमेशा याद रखा जाएगा।महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं के इस विचार पर प्राचार्य इंजीनियर रामजी पाण्डेय ने सहमति व्यक्त कर विद्यार्थियों के इस निर्णय की सराहना की और शीघ्र ही सांस्कृतिक कार्यक्रम जमानिधि से 50 हज़ार रुपए चेक के माध्यम से प्रदान किए। आज इस वैश्विक महामारी COVID-19 जिससे पूरा विश्व जूझ रहा है और उनमें से हमारा देश भी एक है अतएव इस कठिन परिस्थिति मे जहाँ देशवासी बढ़-चढ़ कर सहयोग कर रहे है। इसी जन – कल्याण की भावना से प्रेरित होकर पोलीटेक्निक महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने देश हित के लिए एक छोटा सा क़दम उठाया है, जिससे देश व राज्य के अन्य संस्थान भी प्रेरणा ले सकें और राष्ट्र हित के लिए अपनी भूमिका समझ सकें।