आंधी- बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा किया श्रीराम सेना प्रमुख संजय अग्रवाल ने…ग्रामीणों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग…
कोरिया ज़िले में कई क्षेत्र में आंधी के साथ बारिश ने जो तबाही मचाई है उससे प्रभावित ग्राम अमहर समेत लगभग से 6-7 पंचायतों का दौरा श्री राम सेना प्रमुख व भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने कर नुकसान का जायजा लिया एवं त्वरित मुआवजा हेतु नायब तहसीलदार अंकिता पटेल से बात की साथ ही पटवारी रामचंद्र को भी तत्काल प्रतिवेदन एवं मौके में ही बयान की औपचारिकता पूर्ण करने को कहा जिस पर पटवारी रामचंद्र ने त्वरित प्रभावित लोगों के यहां जाकर मौके में ही बयान दर्ज कर अपना प्रतिवेदन नायब तहसीलदार अंकिता पटेल को सौंप दिया है भाजपा नेता संजय अग्रवाल के साथ अतुल शुक्ला, कमलेश गुप्ता, गणेश जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे ग़ौरतलब है कि सोमवार अचानक शाम को तेज आंधी के साथ बारिश ने कई पेड़ उखड़ गए तो कई घरों के छप्पर से सीटें उखड़ गई कई गांव में तो तरंगित तार के साथ बिजली के खंबे टूट गए गांव में पूरी रात बिजली गुल रही सबसे मुसीबत तो उन लोगों के साथ हुआ जिनके घरों की सीट उड़ गए और रहने को सिर्फ खुला आसमान बच गया। असमय बारिश और आँधी ने कईयों के आशियाने उजाड़ दिए, सोमवार को शाम अचानक तेज बारिश आंधी के साथ होने लगी आंधी इतनी तेज थी कि कई घरों के सीट टूट गए लोग बिना छत के घरों में रहने के लिए विवश हो गये वहीं दर्जनों पेड़ उखड़ कर सड़कों पर गिर गए बिजली के खंबे टूट गए जहां तहां बिजली के तार गिरे पड़े पूरी रात क्षेत्र में लाइट कटा रहा और बिजली विभाग की टीम बिजली आपूर्ति को चालू करने में जुटी रही पर आंधी ने इतना काम बढ़ा दिया था कि बिजली विभाग का भी काम समय पर पूरा नहीं हो पाया है लोग अत्यधिक परेशान हैं।
श्रीराम सेना प्रमुख संजय अग्रवाल ने इस पर तत्काल प्रशासन से कार्रवाई करने को और पीड़ितों को मुआवज़ा देने की माँग की है।