कोरोना में अपने हुए बेगाने…कोरोना से पिता की हुई मौत…बेटे ने संक्रमण के डर से अंतिम संस्कार से किया मना… तहसीलदार ने दी मुखाग्नि…
कोविड-19 वायरस के संक्रमण से प्रभावित मरीज भी अब अपनों से बेगाने हो जा रहे हैं। दरअसल कोरोना से पिता की मौत हो गई। कोरोना से खौफ के चलते बेटे ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल ने बेटा बनकर मुखाग्नि दी। नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी परिवार बनकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए।बता दें कि शुजालपुर के प्रेमसिंह मेवाड़ा की 20 अप्रैल को कोरोना से मौत हुई थी। प्रेम सिंह मेवाड़ा का शव चिरायु में रखा गया था। बेटे ने अंतिम संस्कार से इनकार करते हुए प्रशासन को ही अंतिम संस्कार करने कहा। आज दोपहर प्रशासन ने बैरागढ़ श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करवाया।