विधायक अंबिका सिंह देव पहुंची तो ग्रामीणों का फूटा दर्द… विधायक ने कहा फौरन मिलेगा मुआवजा… आंधी पानी में ग्रामीणों का हुआ है काफी नुकसान…
बीते दिवस कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम अमहर, छिंदिया, डुमरिया और रनई में आंधी-पानी और ओलावृष्टि से घर और फसलों को काफी नुकसान हुआ था। जिसकी जानकारी मिलते ही शहर विधायक श्रीमती अंबिका सिंह देव अगले ही दिन इन ग्रामीण अंचलों का जायजा लेने पहुंच गई जहां ग्रामीणों ने अपना दुःख दर्द बताते हुए इस लाक डाउन की स्थिति में काफी नुकसान होने की बात कही।
जिसके बाद विधायक ने मौके पर ही नायब तहसीलदार अंकिता पटेल, राजस्व निरीक्षक और तहसीलदार को बुलाया और स्पॉट पर ही पूरी कागजी कार्यवाही कर शीघ्र ही मुआवजा देने का निर्देश दिया। इस दौरान इन ग्रामों के पंच, सरपंच, सचिव और जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती आशा साहू भी मौजूद रही। इस दौरान श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने लोगों को मास्क वितरण करने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के भी निर्देश दिए।