
वीडियो::भाजपाइयों के धरने पर पुलिस ने बैठने दी कुर्सी…लेकिन वहीं CM व कांग्रेस सरकार के मुर्दाबाद के लग गए नारे..
चौकी प्रभारी की उपस्तिथि में पुलिस चौकी खोंगापानी द्वारा भाजपाइयों का अतिथि सत्कार कर कुर्सी मुहैया कराया गया। जहां भूपेश बघेल मुर्दाबाद, कांग्रेस सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
24 मई को पूरे प्रदेश में भाजपा द्वारा टूल किट मामले में वरिष्ठ भाजपाइयों के ऊपर FIR के विरोध में थानों एवं चौकी में धरना देकर भूपेश बघेल सरकार के नीतियों का विरोध किया गया। पर इस बीच एक वीडियो कोरिया जिले के खोंगापानी का ऐसा भी सामने आया। जिसमे पुलिस सहायता केंद्र खोगापानी के स्टाफ द्वारा भाजपाइयों को अतिथि की तरह सत्कार कर उन्हें कुर्सी मुहैया करा रहे हैं। जहां भाजपा के लोग भूपेश बघेल व कांग्रेस सरकार के मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। अब इन परिस्तिथियों में देखना ये होगा कि आगे ऐसे भाजपा समर्पित पुलिस अधिकारियों के इस निंदनीय कार्य पर जिला पुलिस प्रशासन एवं सरकार द्वारा क्या कार्यवाही की जाएगी।
वीडियो-