कोटा में फंसे बच्चे व पैरेंट्स… कोटा के इन स्थानों पर शाम 4:30 तक इन स्थानों में करें रिपोर्टिंग… सरगुजा संभाग के जिले के बच्चों के लिए…
कोरिया कलेक्टर डी सिंह ने आज यहां बताया कि सरगुजा संभाग के अंतर्गत कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर एवं सरगुजा जिले के राजस्थान के को़टा में फंसे छात्र-छात्राओं एवं परिजनों की वापसी के लिए कोटा प्रशासन द्वारा बसों की संख्या, रिपोर्टिंग स्थल एवं रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी दी गई है। राजस्थान के कोटा प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा में 3 रिपोर्टिंग स्थल बनाये गये हैं जिनमें कंट्री इन, सत्यार्थ एवं कुनहाड़ी शामिल है। शाम 4.30 बजे रिपोर्टिंग स्थल पर पहुंचना होगा। सरगुजा संभाग के अंतर्गत कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर एवं सरगुजा जिले के छात्र-छात्राओं एवं परिजनों के लिए कंट्री इन में 7 बसें, सत्यार्थ में 7 बसें एवं कुनहाड़ी में 10 बसें अलॉट की गई हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के कोटा में फंसे कोरिया जिले के कुल 172 छात्र-छात्राओं एवं परिजनों को वापस लाया जायेगा। जिसमें 91 छात्र, 60 छात्राएं एवं 21 अभिभावक शामिल हैं।
कलेक्टर ने कोटा में फंसे सभी लोगों से अपील की है कि निर्धारित समय पर अपने नजदीकी रिपोर्टिंग स्थल पर जरूर पहुंच जाये जिससे वापस आने में किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।