सोनिया गांधी पर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी…रवि वर्मा को पुलिस ने भेजा जेल…मामला कोरिया का…
सोशल मीडिया में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालना हल्दीबाड़ी के युवक रवि वर्मा को काफी महंगा पड़ा। कांग्रेस कार्यकताओं की शिकायत पर चिरमिरी पुलिस ने आरोपी रवि वर्मा के ऊपर शहर की शांति भंग करने के आरोप में धारा 151 के तहत चालान कर जेल भेज दिया ।
चिरमिरी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि आरोपी रवि वर्मा पिछले कई सालों से कांग्रेस व कांग्रेस के बड़े नेताओं से लेकर स्थानीय नेताओं के विरुद्ध अभद्र व आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया में करता रहा है । पिछले दिनों उसने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के विरुद्ध आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट किया। जिसे लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश था। आज उसकी शिकायत कांग्रेस कार्यकताओं ने चिरमिरी थाने में की जिसके बाद चिरमिरी पुलिस ने उपरोक्त कार्यवाही की।