लॉक डाउन:: टू व्हीलर में 1 और फोर व्हीलर में 2 से ज्यादा सवारी पर होगी कार्यवाही…पुलिसकर्मियों को भी लगी फटकार…
कोविड- 19 वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लॉक डाउन में लोग बेवहज तफरीह करने से बाज नही आ रहे हैं। यही वजह है कि अपने कड़क मिजाज के लिए पहचाने जाने वाले शहर कोतवाल आज फिर पुलिस टीम के साथ सड़को पर निकल पड़े। उन्होंने दोपहिया वाहन में दो सवारी चलने पर वाहन चालक को समझाइश देते हुए एक सवारी को उतार कर पैदल घड़ी चौक तक भेजा। इतना ही नही एक स्कूटी में 2 महिला आरक्षक को ड्यूटी में जाते उन्हें भी रोक कर फटकार लगाते हुए कहा कि जब आप लोग नियम का पालन नही करेंगे तो आम नागरिकों पर इसका विपरीत असर पड़ेगा। उन्होंने चार पहिया वाहन में भी चालक के अलावा पिछली सीट पर एक सवारी ही बैठने को ही कहा। टीआई विमलेश दुबे ने साफ कहा कि अब सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, बिना मास्क, ज्यादा सवारी, बिना अनुमति वालो के दुकान खोलने व समय सीमा के बाद भी दुकान खोलने वालो पर कार्यवाही की जाएगी।