दूरी नही तो सामान नही…लॉक डाउन के बीच इस दुकानदार की शानदार पहल…
लॉक डाउन के नियमों का पालन करने के साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ कोरिया जिले के कई दुकानदार अनुकरणीय पहल कर रहे हैं। इन्हीं में एक कोरिया जिले के शिवपुर चरचा नगरपालिका के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 के हरिनारायण अग्रवाल ने शानदार पहल करते हुए दुकान में बोर्ड लगा दिया है की.. दूरी नहीं तो सामान नहीं… इसके अलावा नो मास्क नो सामान…! हरिनारायण ने अपनी दुकान में ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए सख्ती बरती हुई है। मास्क नहीं पहनने वालों को भी वह सामान नहीं देते हैं इतना ही नहीं उन्होंने ग्राहकों को साफ कर दिया है कि ऐसे समय में ग्राहक सामान बदलने झंझट भी ना रखें। समान दूरी बनाकर बिना भीड़भाड़ के इस दुकानदार ने एक कोरोना योद्धा के रूप में अपनी पहचान छोड़ दी है। वहीं कई दुकानदार तो सोशल डिस्टेंस से और लॉक डाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।