कोरोना ब्रेकिंग::सूरजपुर में 9 कोरोना पॉजिटिव… शिविर ड्यूटी का एक आरक्षक भी संक्रमित… आईजी दीपांशु काबरा ने किया टिवट..
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की खबर सामने आ रही। दरअसल आज ही सूरजपुर के राहत शिविर में झारखंड के एक मजदूर के कोरोना संक्रमित होने की टेस्ट रिपोर्ट आई थी। जिसके बाद शिविर में उसके साथ रहे अन्य श्रमिकों का रैंडम टेस्ट किया गया। जिसमें कुल आठ श्रमिकों और उस शिविर में ड्यूटीरत एक आरक्षक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस प्रकार केवल सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सूरजपुर से ही 9 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। इन सभी की रायपुर में RT PCR टेस्ट कराया जाएगा।
# Surajpur mei 9 कोरोना पॉजिटिव patients आए सामने,सभी सूरजपुर के आज आये पॉजिटिव मरीज के संपर्क में थे
एक पुलिस constable भी जो इस सेंटर में duty में tha वो भी positive । ये सभी टेस्ट rapid testing किट्स से किए गए हैं
अब एक्टिव मरीजो की संख्या 13
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 28, 2020