कोरोना इफेक्ट::कोरिया के जनकपुर स्थित सीजी-एमपी सीमा पूरी तरह सील…एमएलए कमरो लगातार ले रहे जायजा…वही कोरिया-सूरजपुर सीमा में चौकसी बढ़ी… कलेक्टर व एसपी भी पहुंचे बॉर्डर पर…
मध्यप्रदेश के शहडोल में एक श्रमिक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने एवं उसके संपर्क में छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के जनकपुर क्षेत्र के कुंवारपुर गांव के 4 लोगों के संपर्क में होने की पुष्टि होने के बाद स्थानीय विधायक गुलाब कमरो ने जनकपुर के मप्र के सीमा क्षेत्र घुटरीटोला, सनवर्षा, फुलझर, गोहपारू,घाघरा, पसौरी व केल्हारी सीमा, सनबोरा, न्यूटरी एवं बारूतारा उभय नदी जाकर सघन चौकसी, बाहरी गतिविधियों व सभी सीमाएं आधा दर्जन गांव सील करने निर्देश दिए हैं। सीजी-एमपी बॉर्डर पर जिला कलेक्टर डोमन सिंह एवं एसपी चंद्रमोहन सिंह भी मौके पर पहुंच गए। वहांं उन्होंने पुलिस जवानों की तैनाती कर दी लोगों की आवा-जाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। विधायक कमरों ने जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं को लॉक डाउन का पालन कर स्थिति व गतिविधियो पर नजर बनाये रखने के साथ शासन प्रशासन का सहयोग करने अपील की है।
इसी प्रकार सूरजपुर जिले में झारखंड के श्रमिक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देश पर पटना थाना प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी ने कोरिया सूरजपुर की डुमरिया बेरियर पर कड़ी चौकसी कर दी है।