इस थाना क्षेत्र के ग्रामीण ही हुई निर्मम हत्या …. पुलिस ने लिया विवेचना में …. संदेह के आधार पर कार्रवाई में जुटी पुलिस
सारंगढ़ – बिलाईगढ़ ।
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कमरीद के 45 वर्षीय कांग्रेसी नेता की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है। इस हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में लिया। पुलिस मामला पंजीबद्ध कर आगे कि विवेचना में जुट गई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमरीद के सिंगारपुर निवासी और कांग्रेसी नेता हरिराम पटेल की निर्मम हत्या की घटना सामने आई है। यह घटना मंगलवार की शाम के समय उस वक्त हुई जब मृतक हरिराम पटेल बरमकेला से अपने घर कमरीद लौट रहे थे इसी दौरान उन्होंने घरवालों को मोबाइल पर सूचित किया था कि वे रास्ते में हैं और जल्द घर पहुंचेंगे, लेकिन रात तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने उन्हें खोजने की कोशिश शुरू कर दिया था।
आज परिजनों के द्वारा मृतक की तलाश की जा रही थी इसी दौरान हरीराम पटेल 45 वर्ष की लाश गांव के नाले के पास पाई, जो अत्यंत विभत्स अवस्था में थी जिससे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है ऐसा लगता है मानो किसी ने बड़ी बेरहमी से घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के गांव और आस-पास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई। बरमकेला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और अन्य औपचारिकताओं की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हत्या के कारणों को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं, और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।