
कोयला तस्करों पर पुलिस का शिकंजा… बिना नम्बर की 3 बाइक..3 आरोपी और 9 बोरी कोयला जब्त…
कोरिया पुलिस कप्तान चंद्र मोहन सिंह के नेतृत्व में कोयला तस्करों के खिलाफ पटना पुलिस की मुहिम लॉक डाउन के बीच चालू हो गई है।
पुलिस को आज मुखबिर से सूचना मिली कि मुरमा देवखोल जंगल से कुछ व्यक्ति अवैध कोयला मोटर सायकल से हथवर रेल्वे ब्रीज
की ओर ले जा रहे है। सूचना पर थाना पुलिस द्वारा मौके पर हथवर रेल्वे ब्रीज पास पहुँच कर घेरा बंदी कर सुभान सिंह, उम्र 26 वर्ष, निवासी देवखोल मुरमा से एक मोटर सायकल प्लेटिना बिना नंबर का तथा 03 बोरी अवैध कोयला 150 किलो, गणेश
उम्र 26 वर्ष, निवासी मुरमा मोटर सायकल प्लेटिना बिना नंबर तथा 03 बोरी अवैध कोयला वजन 150 किलो, विजय प्रताप उम्र 30 वर्ष, निवासी देवखोल मुरमा के कब्जे से एक मोटर सायकल टी.व्ही.एस बिना नंबर का तथा 03 बोरी अवैध जब कर तीनों आरोपियों को खिलाफ धारा 41(1-4) जा.फौ./379 ता.हि. के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। इस कार्यवाही में पटना
पुलिस की ओर से सत्य प्रकाश तिवारी थाना प्रभारी, आरक्षक गोपाल यादव, आरक्षक समीर राय, आरक्षक मो. हफीज कुरैशी, सैनिक हरिशचन्द्र का सराहनीय योगदान रहा।