कोरिया::कोरोना पॉजिटिव के साथ क्रिकेट खेले पार्षद…हजामत कराए बैंक मैनेजर…सम्पर्क में रहे नेताओ सहित 56 को किया गया सेंटर क्वारेंटीन… हल्दीबाड़ी इलाका कंटेटमेंट जोन.. सील…
कोरिया जिले में कोरोना का पहला मरीज चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में मिलने के बाद से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि राजनीतिक पहुंच का फायदा उठा कर यह सैलून संचालक पहले तो उत्तरप्रदेश के फतेहपुर से अपनी पत्नी को पास के जरिए चिरमिरी ले आया और कांग्रेसी नेताओं की नजदीकी का लाभ पुनः लेकर खुद व अपनी पत्नी के साथ सेंटर की बजाए होम क्वारेंटीन हो गया। इसके बाद भी इसने क्वारेंटीन के नियमो का लगातार उल्लंघन किया। कांग्रेसी पार्षदों के साथ क्रिकेट खेला व अन्य लोगो के साथ घूमा फिरा भी। इतना ही नही सैलून दुकान को खोलने की परमिशन मिलने के बाद लोगो की हजामत भी बनाई। अब मेडिकल टीम इस कोरोना संक्रमित के सम्पर्क में रहे लोगो को चिन्हांकित कर रही है। जिसमे लगभग 87 लोगो की पहचान कर ली गयी है।
सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा भी सुबह से अपनी टीम के साथ इस भीषण गर्मी में चिरमिरी में ही डेरा डाल कर बैठे हैं। सीएमएचओ ने बताया कि कोरिया के इस संक्रमित मरीज के साथ रहे कांग्रेस के पार्षद व अन्य लोगो सहित हजामत कराए एक बैंक मैनेजर को डीएव्ही स्कूल बरतुंगा में सेन्टर क्वारेंटीन किया गया है।
वहीं जिला कलेक्टर ने हल्दीबाड़ी एरिया को कंटेंटमेंट जोन घोषित करते हुए 3 किलोमीटर के पूरे एरिया को सील कर दिया है।