सीएम ने किया अपने गुरूजनों का सम्मान
दक्षिणापथ, दुर्ग। मुख्यमंत्री ने अपने गुरुजनों हीरा सिंह ठाकुर एवं चैतूराम मटियारा का सम्मान किया। उन्होंने अपने गुरुजनों के चरणस्पर्श किये। अपने उद्बोधन में उन्होंने कबीर को उद्धृत करते हुए कहा, गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय, बलिहारी गुरु आपकी गोविंद दियो बताये। उन्होंने कहा जो भी सीखा माता-पिता और गुरुजनों से सीखा। उनको नमन।