♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बेलभद्र देवांगन स्काउट और शशि निर्मला तिग्गा कोरिया तो अभय मुरुम गाइड की बनी सूरजपुर जिला संगठन आयुक्त…

बेलभद्र देवांगन स्काउट और शशि निर्मला तिग्गा कोरिया तो अभय मुरुम गाइड की बनी सूरजपुर जिला संगठन आयुक्त…
 
 
अनूप बड़ेरिया
सूरजपुर भारत स्काउट एवं गाइड्स छग राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा जिले से गए अनुशंसा के आधार पर जिले में स्काउटिंग गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालन करने के लिये Rules Book Chapter -3,52 (5) (F)  के तहत जिला सूरजपुर में संगठन आयुक्त (स्काउट और गाइड) के पद पर बेलभद्र देवांगन और अभय मुरुम की नियुक्ति आगामी आदेश तक की गई है। वही कोरिया जिले के लिए गाइड का आयुक्त शशि निर्मला तिग्गा को बनाया गया है।
राज्य मुख्यालय के द्वारा स्काउटिंग गतिविधियों में गति लाने के उद्देश्य से इन पर विश्वास किया गया है। देवांगन और मुरुम मेडम स्काउटिंग कार्य में बहुत सक्रिय हैं, इनके इसी सक्रियता के वजह से सूरजपुर जिले के स्काउटिंग में तेजी आएगी। स्काउटिंग सेवा भावना से ओतप्रोत होती है जिसमें स्काउट और गाइड के अंदर निःस्वार्थ भाव से समाज और देश के लिए सेवा भावना का बीज बोना होता है। जिसके लिए कर्मठ, समाजसेवी और निःस्वार्थ भाव के साथ समभाव की भावना को अपने अंदर समाहित करने वाले व्यक्ति की जरूरत होती है, इसी उम्मीदों पर खरा उतरने राज्य मुख्यालय ने जिला संगठन आयुक्त के पद पर इनको दायित्व दिया गया है।
इनके जिला संगठन आयुक्त बनने पर रोवर लीडर प्रेमनगर कृष्ण कुमार ध्रुव, विनय तिवारी, बुधराम पैंकरा और रेंजर लीडर मीना राजवाड़े ने हर्ष व्यक्त किया है। साथ ही साथ जिला प्रशिक्षण आयुक्त रामदत्त पटेल जिला सूरजपुर,उमेश गुर्जर जिला सचिव सूरजपुर, नागेश्वर साहू जिला संगठन आयुक्त कोरिया, स्काउट मास्टर (HWB)गोवर्धन सिंह, नंद कुमार सिंह, असफाक अली सचिव प्रेमनगर,विजेंद्र साहू सचिव रामानुजनगर, चित्रकान्त जायसवाल सचिव सूरजपुर, अशोक दुबे सचिव भैयाथान, ओड़गी सचिव कुंजलाल यादव, प्रतापपुर सचिव, प्रेमसिन्धु मिश्रा, पोषक बेहरा, कौशिल्या मलिक, अनामिका भगत, सरिता गोस्वामी, धनेश्वरी राजवाड़े, प्रभावती, आदि लोगों ने इनके जिला संगठन आयुक्त बनने पर बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है। इसकी जानकारी रोवर लीडर कृष्ण कुमार ध्रुव ने दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close