मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल का चाम्पा में हुआ भव्य स्वागत… नगरी निकाय चुनाव में चांपा के हैं पर्यवेक्षक… पार्टी प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील…
मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल का चाम्पा में हुआ भव्य स्वागत… नगरी निकाय चुनाव में चांपा के हैं पर्यवेक्षक… पार्टी प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील…
अनूप बड़ेरिया
छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर नगरीय निकाय चुनाव में चाँपा जिले के पर्यवेक्षक व मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जायसवाल मंगलवार को चाँपा पहुँचे। डॉ. विनय के चाँपा आगमन पर महानदी पुल के समीप उपस्थित समस्त पार्षदगण एवं अध्यक्षो के द्वारा बाजे-गाजे के साथ भव्य रूप से स्वागत किया गया, जिसके बाद जिला कांग्रेस कार्यालय चाँपा पहुँचे। डॉ. विनय ने अपने उद्बोधन में समस्त कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी औऱ अध्यक्ष की पहचान सिर्फ़ कार्यकर्ताओं से होती है। निकाय चुनाव में पार्टी जिस प्रत्यासी को टिकट देती है, उसका सभी काँग्रेसजनों को मिलकर भारी मतों से विजयी बनाना है। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने कार्यशैली से समाज के हर व्यक्ति को सम्मान दे, तथा छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों को मजबूत करते हुए छत्तीसगढ़ के निर्माण में अपना योगदान दे।
डॉ. विनय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भारत वर्तमान स्थिति जहां आम जनता के लिए विपरीत बनी हुई है, तो वही पूंजीपतियो को और अमीर बनाने की तैयारियां जोरों पर है, देश मे बेरोजगारी की वजह से युवा बेरोज़गार परेशान है, किसानों के ऊपर कृषि संकट गहराया हुआ है, जिसे दूर करने में वर्तमान केंद्र सरकार पूरी तरह से विफ़ल साबित हो रही है।
इस दौरान चाँपा के पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रशिम गमेल, नगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, जिला महामंत्री कु.कुसुम यादव, चंद्रभान बर्मन, लालू देवांगन, गोपाल सोनी, देवेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, शिवम व अन्य कांग्रेसजनों की सहभागिता रही।