नगरपालिका के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को रखा अंधेरे में…ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे
शराफत अली मनेन्द्रगढ़
19 मई को कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह ने अधिकारियों व व्यपारी संघ की बैठक बुलाई जहाँ बैठक में कलेक्टर ने नगरपालिका और जनप्रतिनिधियों को बाहर से आने वाले श्रमिकों व मजदूरों के लिए एक स्टाल लगाकर मजदूरों के लिए चरणपादुका व खाने और पीने के सभी सामान रखकर मजदूरों की मदद करने के लिए कहा वही कलेक्टर के आदेश के बाद नगरपालिका के अधिकारियों ने पीडब्ल्यूडी तिराहे में स्टाल लगाया लेकिन दिन भर इंतजार करने के बाद कोई भी श्रमिक पैदल चलकर बाहर से नही आए वही कोरिया कलेक्टर के स्टाल में पहुंचने की बात सुनकर नगरपालिका के अधिकारियों ने कलेक्टर को खुश करने के लिए आनन फानन में मनेन्द्रगढ़ के लोकल पल्ले दारो को बुलाकर कलेक्टर के हाथों से सभी को चरणपादुका और खाने का सामान वितरण कराया और जिले के कलेक्टर को बताया कि ये सभी मजदूर बिलासपुर जाने वाले है। मगर यह नहीं बताया गया कि वह लोकल मनेंद्रगढ़ के निवासी है। इतनी बढ़ी बात छुपाने को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ कि यह कृत्य महज शबासी बटोरना या फंड खर्च करने का तरीका ।