सोशल डिस्टेंसिंग की खुले आम उड़ रहीं धज्जियां… प्रतिबन्ध के बाद भी खुल गया सैलून..एसडीएम पहुंचे…
रमेश तिवारी सोनहत
कोरिया जिले के सोनहत ब्लॉक के आदर्श ग्राम कटगोड़ी में सरकार के द्वारा लॉक डाउन एवं धारा 144 में जो नियम बनाये गए है उसकी धज्जियाँ उड़ाते हुए कटगोड़ी के मेन चौक में लोग दिखाई दिए , मेनचौक कटगोड़ी में बने यात्री प्रतिक्षालय में आज बिजली बिल जमा किया जा रहा था जिसमे नागरिकों के द्वारा काफी भीड़ लगाकर बिजली बिल जमा किया जा रहा था। साथ ही जो cseb के कर्मचारी थे उनको भी सायद याद नही था कि अभी भी लॉक डाउन चल रहा है और पूरे राज्य में धारा 144 लागू है लोग दर्जनों की संख्या में भीड़ इकट्ठा कर बिना सोसल डिस्टेन्स के और बिना मास्क के बीजली बिल जमा करते दिखाई दिए, साथ ही पूरे जिले में जहाँ सभी नाई की दुकान बंद रखने का आदेश जिला प्रशासन के द्वारा जारी किया गया है वही कटगोड़ी में सभी नाई की दुकान भी खुली थी , जिसकी खबर जैसे sdm सोनहत को मिली उन्होंने ने कटगोड़ी के सरपंच और सचिव को आदेश देकर सभी नाई की दुकान को तत्काल बन्द कराया। जैसे जैसे लॉक डाउन बढ़ता जा रहा है जनता और भी ज्यादा इसका उलंघन करते नजर आ रही है।