
जारी है कोरोना का कहर…बलरामपुर में भी 1 मरीज.. खाता खुला…फिर मिले 3 कोरोना केस…टोटल 150 पार…
कहां एक तरफ छत्तीसगढ़ कोरोना मुक्त होने की कगार पर आ चुका था वहीं अब प्रवासियों की वजह से कोरोना मरीज की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है जो चिंतनीय हैं। अभी दोपहर में 3 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। जिसमें कांकेर, बिलासपुर व बलरामपुर जिले में एक-एक नए मरीज़ की पुष्टि हुई है। इनकी भर्ती की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 89 हो गई है। अब कुल केस की संख्या 151 हो चुकी है।