
कई क्वारेंटीन सेंटर में भारी अव्यवस्था…संजय अग्रवाल ने की सुधार की मांग…निगरानी न होने से लोग बाहर भी रहे घूम…
कोरिया जिले मे 1151 क्वारेंटाईन केंद्रों में कुल 1219 लोगों को क्वारेंटीन किया गया है। आज ही केनापारा के ग्रामीणों ने भाजपा नेता संजय अग्रवाल को फोन पर बताया कि यहां आँगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक स्कूल को क्वारेंटीन सेंटर बनाया गया है। जिसमे शौचालय तक नही हैं। आंगनबाड़ी में जिस शख्स को रखा गया है वह बाहर घूम कर लोगो से मिल रहा है। इसकी जानकारी संजय ने एसडीएम एएस पैकरा को दी, जिस पर उन्होंने व्यवस्था को सुधारने का आश्वासन दिया। लेकिन साफ जाहिर है क्वारेंटीन सेंटरों की निगरानी नही की जा रही है। संजय अग्रवाल ने कहा कि इसी प्रकार कई क्वारेंटीन सेंटर से शिकायत आई है कि वहां भोजन न समय पर न गुणवत्ता युक्त दिया जा रहा। इसके अलावा गर्मी से राहत के लिए पर्याप्त पँखो की भी व्यवस्था का अभाव बताया जा रहा है। इसके अलावा शौचालय की कमी के साथ उसमे साफ-सफाई की निरंतर कमी है।
भाजपा नेता ने कहा कि प्रशासन को इस दिशा में अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने की पहल करनी चाहिए क्योंकि क्वारेंटीन सेंटर में रखे गए लोग कोई मुजरिम नही हैं।