निगम शिक्षा उपकर की राशि खर्च करें जर्जर शाला भवन में : वोरा
दक्षिणापथ.दुर्ग। स्कूल में छात्रों का शाला प्रवेशोत्सव मनाए जाने की कड़ी में नए सत्र के दौरान नवीन प्राथमिक शाला पद्मनाभपुर के बच्चों को प्रायमरी से मिडिल में प्रवेश विधायक अरुण वोरा ने कराया एवं उत्सव के दौरान कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा के लिए स्कूलों में अध्ययपन के लिए अच्छे वातावरण के तहत बिल्डिंग एवं खेल का मैदान, बिजली, पानी तथा अच्छी शिक्षा के लिए कार्य किया जा रहा है। अब नगरीय निकाय क्षेत्र में निगम के खजाने में करोड़ो रुपए की राशि शिक्षा उपकर के नाम से ली जा रही है। किन्तु जिन स्कूलों के जर्जर भवनों का संधारण नहीं किया जा रहा है, बच्चे शिक्षा के अध्यापन के दौरान असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिक्षा विभाग व निगम प्रशासन के मध्य असमाज्य की स्थिति बनी हुई है। जल्द ही कलेक्टर के मध्यस्थ दोनों विभागों को बुलाकर शीघ्र जवाबदारी सौपी जाएगी। जिससे वार्डो में स्थित शालाओं में प्राथमिक मिडिल एवं हाईस्कूल में पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न ना हो तथा शिक्षकों की कमी को भी जल्द पूर्ण कराया जाएगा एवं सरकार के द्वारा वर्तमान में की गई घोषणाओं का पालन हो सके इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी।
पद्मनाभपुर पार्षद राजेश शर्मा प्रवेशोत्सव के दौरान बच्चों के उपस्थित पालकों से कहा कि हमेशा बच्चों के शिक्षा की जानकारी स्कूल में उपस्थित होकर शिक्षकों से लेते रहे तथा आज बच्चों को यूनिफार्म, कापी-पुस्तक नि:शुल्क वितरण किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। नए प्रवेश के दौरान प्राचार्य श्रीमती रीता पवार, शिक्षक ज्योत्सना गौखे, शशिकला साहसी, पद्मा वासनीकर सहित बड़ी संख्या में बच्चों के पालक एवं बच्चे उपस्थित थे।
अरुण वोरा