संभागायुक्त का आकस्मिक निरीक्षण, अनुपस्थित मिले कर्मचारी, थमाया नोटिस
दक्षिणापथ, दुर्ग। संभागायुक्त दिलीप वासनीकर ने कार्यालय अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग दुर्ग, कार्य.अभि. लोक निर्माण विभाग, कार्य.अभि. लोक निर्माण विभाग (वि/यां.), कार्य. अभि. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी दुर्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कार्यालय अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग दुर्ग संभाग दुर्ग में 15 कर्मचारी कार्यालय कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग दुर्ग में एक कर्मचारी, कार्यालय कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग (वि./यां.) दुर्ग में 09 कर्मचारी इसी प्रकार कार्यालय कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड दुर्ग में 24 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। सभी कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया।
पेयजल शुद्धता की हो जांच
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालय दुर्ग में स्थापित प्रदेश के सर्वप्रथम अंतराष्ट्रीय जल परीक्षण प्रयोगशाला के निरीक्षण के दौरान लैब में उपलब्ध संसाधनो/मशीनो के संबंध में जानकारी ली गई एवं विभाग को निर्देशित किया गया कि वे आम जनमानस को इस संबंध में जागरूक करे ताकि अशुद्ध पेयजल से किसी भी प्रकार की बीमारी ना फैले। इस प्रयोगशाला में पदस्थ केमिस्ट परिमल दत्ता द्वारा प्रयोगशाला में पीएच, टर्बिडिटी, (मटमैलापन), एल्केलिनिटी (अम्लीयता), क्लोरईड, कुल कठोरता, कैल्शियम , मैग्नेशियम, आयरन (लौह तत्व फ्लोराईड, विशिष्ट चालकता नाईट्रेट, मैंगनीज, सल्फेट टीडीएस, जीवाणु परीक्षण (मायक्रोबायोलाजी) के तत्वों की जांच किये जाने की जानकारी दी गई।
निर्माण कार्य में हो गुणवत्ता का पालन
एके चक्रवर्ती, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग दुर्ग ने श्री वासनीकर को बताया कि लोक निर्माण विभाग के संभागीय कार्यालय, दुर्ग में राशि रू.26.39 लाख की राशि से केन्द्रीय प्रयोगशाला भवन निर्माण कर रू. 60 लाख लागत की मशीने स्थापित की गई जिसमें निजी एवं शासकीय भवन/रोड निर्माण में उपयोग की जाने वाले सामग्रियों के गुणवत्ता का परीक्षण किए जाने की सुविधा प्रदान की गई है। निजी एवं अन्य विभाग निर्धारित शुल्क का भुगतान कर परीक्षण करा सकते है।
संभाग स्तर पर मुख्य अभियंता कार्यालय हो स्थापित
अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दुर्ग द्वारा अवगत कराया गया कि लोक निर्माण विभाग दुर्ग परिक्षेत्र दुर्ग हेतु मुख्य अभियंता कार्यालय हेतु भवन निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण की चुकी है, जिसके पदो की स्वीकृति भी शासन द्वारा प्राप्त हो चुकी है। मुख्य अभियंता के पद की पूर्ति हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
आयुक्त दुर्ग संभाग श्री वासनीकर द्वारा नंदिनी से भिलाई पावर हाउस मार्ग के संबंध में जानकारी चाही गई। अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दुर्ग द्वारा अवगत कराया गया कि नंदिनी रोड से पावरहाउस मार्ग के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी भिलाई इस्पात संयत्र के पहल की आवश्यकता है। जिस पर आयुक्त दुर्ग संभाग द्वारा निर्देशित किया गया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी भिलाई इस्पात संयंत्र को इस संबंध में पत्र लिखा जावें। दुर्ग बेमेतरा मार्ग एवं दुर्ग बालोद मार्ग में स्थापित गतिअवरोधक में सफेद पट्टी के निर्माण करने एवं अनावश्यक गतिरोधक को हटाने के निर्देश दिए गए।
स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छता पर दे विशेष ध्यान
कार्यालय में अस्वच्छता पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए संभायुक्त श्री वासनीकर ने कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में नस्ती/फ ाईलो को अव्यवस्थित रखे जाने पर उपस्थित कर्मचारियों को फ टकार लगाई गई एवं कार्यालय में स्वच्छ वातावरण स्थापित करने के निर्देश दिए गए।
दिलीप वासनीकर आयुक्त दुर्ग संभाग द्वारा सभी कार्यालयों में लोक सेवा गारंटी अधिनियम अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों पर नियत समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए गए एवं संधारित पंजी का अवलोकन किया गया।