
….और जब मृदंग की थाप में थिरके विधायक प्रकाश।
रायगढ़-शहर के वॉर्ड क्रमांक 25 के अंतर्गत पहाड़ मंदिर-कौहाकुंडा में शनिवार की शाम आयोजित अष्टप्रहरी नाम यज्ञ कार्यक्रम में पहुँचे रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने खुद को रोक नही पाया और मृदंग की थाप में थिरकने लगे।यहाँ मौजूद लोगों की आग्रह पर विधायक ने मृदंग पकड़ा और बजाने लगे जिसे देखकर क्षेत्रवासियों में उत्साह का कोई ठिकाना नही रहा।अष्टप्रहरी नाम यज्ञ में पहुँचे सभी लोग थिरकने लगे।यहाँ का नजारा बहुत ही खूबसूरत और देखने लायक था।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वॉर्ड क्रमांक 25 कौहाकुंडा मोहल्ले में अष्टप्रहरी नाम यज्ञ का आयोजन किया गया है।लगातार 24 घंटे तक पहुँचने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम में शनिवार की शाम रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने शिरकत की।यहाँ उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की और भगवान से इस क्षेत्रवासियों के खुशहाली की मंगल कामना की।पूजा अर्चना के पश्चात रायगढ़ विधायक वहाँ कीर्तन मंडली व अन्य श्रद्धालुओं के साथ परिक्रमा करने लगे।इसी दौरान उत्सुक श्रद्धालुओं ने विधायक श्री नायक को मृदंग पकड़ा दिया।लोगों की आग्रह को देखते हुए मृदंग की थाप के साथ थिरकने लगे।उनके साथ साथ वहाँ कीर्तन मंडली तथा अन्य लोग भी थिरकने लगे।भक्ति व उत्साह भरे माहौल में रायगढ़ विधायक करीब घंटेभर रहे जिन्हें देखकर क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह देखा गया।उन्होंने कहा कि पहली बार यहाँ पहुँचे विधायक ने उनका भरपूर उत्साह बढ़ाया।विधायक प्रकाश नायक ने यहाँ लोगों के प्यार स्नेह व स्वागत-सत्कार के लिए सभी का आभार माना और आयोजन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम में वॉर्ड क्रमांक 25 की पार्षद श्रीमती सपना सिदार,जिला कांग्रेस महामंत्री मदन महंत सहित मोहल्लेवासी उपस्थित थे।