मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय पहल … अब नहीं होगी ग्रामीण अंचलों में पेयजल की किल्लत.. हैण्डपंप खनन कार्य के लिए 25.10 लाख रूपये की राशि की स्वीकृति..
अनूप बड़ेरिया
मनेंद्रगढ़ की विधायक डॉ विनय जायसवाल जहां स्वास्थ्य एवं शिक्षा की ओर ध्यान दे रहे हैं। वहीं ग्रामीण अंचलों में पेयजल एवं निस्तार के लिए पानी की किल्लत को देखते हुए उन्होंने पेयजल के संकट वाले क्षेत्रों में हैंडपंप खनन कार्य कराने की पहल की है । जिससे इन क्षेत्रों में पानी के संकट को दूर किया जा सके।
मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विधायक डाॅ. विनय जायसवाल की अनुशंसा पर कलेक्टर डोमन सिंह ने जिले के विकासखंड खडगवां के ग्राम पंचायत कोटेया, धनपुर, जिल्दा, बोडेमुडा, महादेवपाली, पैनारी, कौडीमार, आमाडाण्ड, बेलबहरा एवं मेरो में नलकूप/हैण्डपंप खनन कार्य के लिए 25 लाख 10 हजार रूपये की राषि की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होने राषि की स्वीकृति विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत दी है। कलेक्टर ने संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देष दिये है।