कोरोना ब्लास्ट :: कल थे 86 आज मिले रिकॉर्ड 93 कोरोना पॉजिटिव… छग में कुल हुए 771..
छग में पिछले 15 दिनों से कोरोना की रफ्तार तेज हो गयी है। लेकिन दो दिनों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है, जो काफी चिन्ताजनक है।कल बुधवार को 86 मरीज मिलने के बाद गुरूवार को आज भी प्रदेश में 93 नये कोरोना मरीज सामने आए हैं। राज्य में अब एक्टिव केस बढ़कर करीब 556 हो गयी है।