
एक साल से चायपत्ती की बोरी में एमपी से ला रहे थे शराब…लेकिन इस बार पड़ी इस थानेदार की पैनी नजर…हो गया काम..
पिछले 1 साल से चाय पत्ती और विमल पान मसाला के झोले में मप्र से शराब लाकर छग में खपाने वाले दो तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा।
IG रतन लाल डांगी के मार्गदर्शन में कोरिया SP चन्द्रमोहन सिंह तथा अतिरिक्त पलिस अधीक्षक कोरिया डॉ० पंकज शुक्ला द्वारा जिले में अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
इसी कड़ी में मनेन्द्रगढ़ SDOP कर्ण उईके के नेतृत्व में थाना प्रभारी झगराखाण्ड विजय सिंह को 06 जून को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति लगभग पिछले 01वर्ष से लगातार मप्र से अंग्रेजी शराब का अवैध रूप से बेचने हेत परिवहन कर रहे है जो पौराधारा मप्र से चटनियापारा मलगा रोड तरफ से आ रहे है। इसकी सूचना पर चटनिया पारा मलगा रोड पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दो व्यक्ति होंंडा साइन मोटर सायकल सीजी 04-एम-0204 मे शंकर प्रसाद एवं हंशराम उर्फ बल्ले निवासी बीजाडाड़ थाना पसान जिला कोरबा से पूछताछ की गई व बाइक चेकिंग में सफेद प्लास्टिक की बोरी चुस्की चाय का एवं विमल पान मसाला का कपड़ा का झोला मोटर सायकल में टंगा था जो उक्त बोरी एवं झोले की विधिवत तलाशी लेने पर प्लास्टिक बोरे में 96 पाव इंमपीरिसल ब्लू अंग्रेजी शराब 180 ML का एवं झोले में 9 बोतल 750 ML का इंमपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब मिला। आरोपियों द्वारा उक्त शराब को बीजाडाड़ रानीअटारी थाना पसान जिला कोरबा छग बेचने हेतु जाना बताया। जब्त शराब की कीमत 27945 रूपये है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 34/2 A आबकारी एकट के तहत कार्यवाही की गई है। इस मामले में टीआई विजय सिंह, ललित यादव, मुरारी सिंह, राजेश मिश्र एवं उमा शंकर मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही है।
पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि आगे भी अवैध कारोबारियों के विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।