
वार्डवासियों ने रखी मांग…डॉ. विनय ने फौरन घोषणा कर दी…अब बनेगा मंगल भवन…
मनेंद्रगढ़ से शराफत अली
कोरिया जिले के नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 22 की जनता के मांग पर विधायक विनय जायसवाल ने मंगल भवन निर्माण हेतु 5 लाख की घोषणा की।जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल आज मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के दौरे पर वार्ड क्रमांक 22 पहुंचे हुवे थे जहाँ के वार्ड वासियों द्वारा वर्षों की अपनी मांग को विधायक के समझ रखा जिस पर श्री जायसवाल ने तत्काल 5 लाख की घोषणा कर दी।विधायक विनय जायसवाल ने बताया कि वार्ड के सैकड़ों परिवार वर्षों से निवास कर रहे हैं। मगर इनको कोई भी मांगलिक कार्यक्रमों व अन्य आयोजनों हेतु कोई सार्वजनिक भवन न होने के कारण काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था जिसकी जानकारी वार्ड पार्षद के माध्यम से मुझे हुई जिस पर मैं अपने विधायक निधि से 5 लाख की राशि देने की घोषणा किया हूँ।वहीँ एस. इ.सी.एल.की भूमि पर काबिज वार्ड वासियों की समस्या के बारे में कहा कि इनका विधायक इनके साथ हर समय खड़ा है वार्ड वासियों को कोई भी समस्या नहीं आने दी जायेगी न ही इनका आशियाना टूटने दिया जायेगा।विधायक ने कहा कि प्रदेश में जब से भूपेश बघेल की सरकार बनी है तब से सभी मालिकाना हक देने का कार्य किया जा रहा है।इस अवसर पर मुख्यरूप से वार्ड पार्षद आदित्य राज डेविड,अनिल प्रजापति,पूर्व पार्षद मनोज नेताम,गिरधर जायसवाल,गौरव गुप्ता के साथ-साथ वार्ड वासी उपस्थित रहे।

