
स्कूल पारा के छात्र के बाद अब माता-पिता व बहन की रिपोर्ट भी निगेटिव… ड्राइवर और कामवाली की…मोहल्लेवासियो ने की कंटेटमेंट जोन मुक्त करने की मांग…
कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्कूलपारा में छात्र के कोरोना पॉजिटिव निकलने और कोविड हॉस्पिटल अम्बिकापुर में इलाज के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। छात्र सकुशल स्वस्थ होकर शनिवार को अपने घर आ गया। इसके बाद छात्र के पिता, बहन और मां की रिपोर्ट भी अब निगेटिव आ गयी है। उन्हें भी क्वारेंटीन सेंटर से छोड़ा जाएगा । स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उनके घर काम करने वाली बाई और वाहन चालक की रिपोर्ट आना शेष है।
वहीं स्कूलपारा के लोगो ने सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद क्षेत्र को कंटेटमेंट जोन से मुक्त करने का आग्रह शासन से किया है।