♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोरिया में पकड़ाया 20 लाख का गांजा…पिकप, बोलेरो सहित बाइक जब्त…5 आरोपी गिरफ्तार… पुलिस की शानदार घेराबंदी….

कोरिया जिले में पुलिस ने शानदार फील्डिंग करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 20 लाख का गांजा जब्त करते हुए 5 आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस की मादक द्रव्य पदार्थ की अवैध विक्रेताओं के खिलाफ यह काफी बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के निर्देश में
थाना मनेन्द्रगढ़ में 02 एवं थाना केल्हारी में 01 कुल तीन प्रकरणों में 2.1 क्विंटल कीमती 20 लाख10 हजार का गांजा जप्त किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त दो चार पहिया वाहन (एक पीकप, एक बोलेरो व एक अपाचे मोटर सायकल जप्त कीमती 10 .60 लाख भी बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार को पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह को सूचना मिली की कुछ लोग वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर मध्यप्रदेश की और जाने वाले है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा मध्यप्रदेश की सीमा से लगे थाना प्रभारियों को नाकाबंदी करने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला के मार्ग दर्शन में व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी- कर्ण उईके एवं पी.पी. सिंह के नेतृत्व में चिरमिरी तथा मनेन्द्रगढ़ अनुविभाग में नाकेबंदी की कार्यवाही की गई।

इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह को प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना मनेन्द्रगढ़ प्रभारी सचिन सिंह व हमराह स्टाफ द्वारा परसगढ़ीनदी पुल पर एक पीकप वाहन को रोका गया तलाशी लेने पर उक्त वाहन में 165 किलोग्राम गांजा मिला। पूछताछ दौरान आरोपियो ने अपना नाम अभिषेक जायसवाल पिता कमलेश जायसवाल उम्र 20 वर्ष सा न्यू टिकरापारा वार्ड नं. 31 गोदरीपारा चिरमिरी राशिद हुसैन पिता जाकिर हुसैन उम्र 21 वर्ष सा. डोमनहील ब्लाक 14 चिरमिरी से गांजा बरामद होने पर गिरफ्तार कर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को के पास अवंगत कराकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही थी । तभी उदल कछार मोड/रेल्वे फाटक के पास थाना मनेन्द्रगढ में पदस्थ सउनि आर.आर. भगत अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान एक संदिग्ध मोटर सायकल पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जिसे सउनि आर. आर. भगत व हमराह स्टाफ द्वारा पकड़ा गया पूछताछ में आरोपी ने अपना नामसुनील दास पिता सरजू दास उम्र 21 वर्ष सा. ब्लाक नं० 14 डोमनहील चिरमिरी बताया। जिसके कब्जे से 2 किलोग्राम गांजा बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

नाकेबंदी की अगली कड़ी में सफलता थाना केल्हारी में पदार्थ  थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक- जी.एस. साव की टीम के हाथ लगी। चेकिंग दौरान कछोड नदी पुल में एक बोलेरो वाहन क्र. सीजी 16 सीबी 0770 से दो व्यक्तियों प्रदीप देवागन पिता बुधलाल देवांगन उम्र 30 वर्ष सा. बरहोल थाना रामानुजगनर, अब्दुल इब्राहिम उर्फ रज्जू पिता अब्दुल हनीब उम्र 36 वर्ष सा. डोमनहील थाना चिरमिरी के पास से कुल 34 किलोग्राम गांजा मिला। जिसे जब्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह बताया कि सभी आरोपी कहीं न कही से एक दसरे से सम्पर्क में थे काफी समय से पुलिस इनकी गतिविधियों पर निगाह लगाये हुए थी जिससे पुलिस के हाथ सफलता आई । पूछताछ दौरान आरोपियों ने गांजा को उड़ीसा से लाना बताये सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

परसगढ़ी पुल चेकिंग में गिरफ्तार

 अभिषेक जायसवाल पिता कमलेश जायसवाल उम्र 20 वर्ष सा. न्यू टिकरापारा वार्ड नं. 31 गोदरीपारा चिरमिरी,  राशिद हुसैन पिता जाकिर हुसैन उम्र 21 वर्ष सा. डोमनहील ब्लाक 14 चिरमिरी, जप्त मशरूका – O1 एक पिकप वाहन क्र. सीजी 16 सीएल 3806 कीमती पांच लाख रूपये। कुल एक विवंटल 65 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती सोलह लाख पचास हजार रू. जब्त किया गया।

उदल कछार रेल्वे फाटक चेकिंग में गिरफ्तार

नाम आरोपी – सुनील दास पिता सरजू दास उम्र 21 वर्ष सा. ब्लाक नं० 14 डोमनहील चिरमिरी, एक अपाचे मोटर सायकल कीमत साठ हजार, दो किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती बीस हजार रूपये।

धाना केल्हारी – कछौड नदी पुल चेकिंग में गिरफ्तार

1 प्रदीप देवांगन पिता बुधलाल देवांगन उम्र 30 वर्ष सा. बरहोल थाना रामानुजगनर, अब्दुल इबराहिम उर्फ रज्जू पिता अब्दुल हनीफ उम्र 36 वर्ष सा. डोमनहील

जप्त मशरूका -01-एक बोलेरों वाहन क्र सीजी 16 सीबी 0770 कीमती – पांच लाख,34 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती तीन लाख चालीस हजार कीमत जब्त किया गया है

सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु डीएसपी जी.एस.साव (थाना प्रभारी केल्हारी), उप निरी. सचिन सिंह (थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ़), सउनि आर. आर. भागत, प्र. आर मनोज सिंह, आरक्षक इस्तेयाक खान, भूपेन्द्र यादव, जितेन्द्र ठाकुर, प्रमोद यादव, विद्यानंद राकेश शर्मा, दीपक मिज, राजकुमार, अशोक एक्का. मिथलेश यादव, सीताराम की मूमिका महत्वपूर्ण रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close