
कोरिया में फिर निकला एक कोरोना पॉजीटिव… कुल हुए 68..ठीक हुए 56…
कोरिया जिले में फिर एक कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। पटना ग्राम पंचायत के कटोरा क्वारेंटीन सेंटर में निकला यह मरीज बाहर से आया था। कोरिया में कुल 68 मरीज हो गए है जिसमें कुल 56 ठीक हो चुके हैं । जिसमे 11 एक्टिव हैं।