
उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल महलपारा में कक्षा 1-12 लॉटरी सिस्टम से होगा एडमिशन…15 जुलाई को सुबह 11 बजे से….
शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय महलपारा के प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 1 ली से 12वीं तक के प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। प्रत्येक कक्षा में 40 सीट निर्धारित हैं, जिस पर प्रवेश हेतु दिये गये नियम व शर्तों के अनुसार प्रवेश उपरान्त शेष बचे सीटों पर लाॅटरी के माध्यम से प्रवेश दिया जाना है। जिसके लिए 15 जुलाई को प्रातः 11 बजे से शासकीय रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर के सभाकक्ष में लाटरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें कोविड 19 के निर्देशो का पालन करते हुए मास्क एवं सेनेटाइजर के साथ संबंधित व्यक्ति उपस्थित हो सकते हैं।