♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

4 को निकलेगी किल्ला मंदिर रथयात्रा, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू होंगे मुख्य अतिथि

दक्षिणापथ,दुर्ग। दुर्ग स्थित किल्ला मंदिर रथ यात्रा का इतिहास लगभग 150 वर्ष पुराना है। पूर्व में रथ यात्रा बैलगाड़ी में संपन्न होता था। समय के साथ परिवर्तन होने लगा और आज लकडी के बने चार चक्कों वाले रथ में यात्रा संपन्न कराया जाता है। किल्ला मंदिर रथ-यात्रा का संचालन तमेर पारा निवासियों व शहर के भक्तजनों के द्वारा पुरातनकाल से किया जाता रहा है, जिसे आज के युवा पीढ़ी इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए रथयात्रा संपन्न करते हैं। किल्ला मंदिर का रथ-यात्रा दोपहर 3.30 बजे मंदिर प्रांगण से निकलकर हटरी बाजार, जवाहर चौक, गांधी चौक, सदर बाजार, कोष्टा पारा, ब्राम्हाण पारा, चंडी चौक, मठ मंदिर होते हुए शिवपारा, गवली पारा, ढीमर पारा, बनिया पारा, तमेर पारा होते वापस संध्या 7 बजे वापस मंदिर प्रांगण में समाप्त होता है। किल्ला मंदिर लोक न्यास के सचिव एवं पूर्व महापौर शंकरलाल ताम्रकार ने बताया कि रथयात्रा में रास्तों भर गजामूंग का प्रसाद वितरण किया जाता है। इस वर्ष भी किल्ला मंदिर रथ यात्रा निर्धारित समय पर 4 जुलाई को श्री किल्ला मंदिर लोक न्यास के सफल संचालन एवं समस्त मोहल्लेवासियों व श्रद्धालुओं के सहयोग से संपन्न किया जावेगा। इस वर्ष रथयात्रा में मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू, गृहमंत्री छग शासन एवं दुर्ग विधायक अरूण वोरा विशिष्ट अतिथि रहेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close