ओलंपिक संघ के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से प्रदेश के खिलाड़ियों को काफी उम्मीदें हैं: प्रवीण जैन…
रायपुर/छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ का गठन हो गया है, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ओलंपिक संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष होने कुछ अन्य पदों पर भी नियुक्तियां कर ली गई है, बाकी कई महत्वपूर्ण पदों पर 25 तारीख को प्रक्रिया के बाद नामों की घोषणा की जायेगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने को पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा है कि मैं काफी समय से खेल संघों की राजनीति का अध्ययन कर रहा हूँ, खेलसंघों की अपनी विचारधारा और सोच है, खेलसंघों का इतिहास रहा है, जिसमें दम उसके हम” बाकी को साइड लगा दो, जो आज तक चल रहा है, पहले खेलसंघों की राजनीति में सब चलता रहा होगा किन्तु अब हमारी टीम की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है, क्योंकि हमारे नेता, प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल जी ओलंपिक संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं, उनके नाम और खेल को हमें ऊंचाइयों पर लेकर जाना है, मुझे याद है 2 वर्ष पूर्व जब उन्होंने कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी मुझे दी थी, तो बस एक लाइन का आदेश दिया था कि कभी किसी खिलाड़ी के साथ अन्याय ना तो करना ना होने देना, उस दिन से हम खिलाड़ियों की आवाज है और खिलाड़ियों के अधिकार की लड़ाई लड़ते रहे हैं, श्री जैन ने कहा कि कोई भी हो जो खिलाड़ीयों के साथ धोखा-अन्याय करेगा वह चाहे वह कितना भी ताकतवर होगा, हम उनके खिलाफ खुल कर खड़े दिखेंगे, हम हमेशा खेल-खिलाड़ियों के साथ थे हैं और आगे भी रहेंगे। प्रवीण जैन ने खेलसंघ के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से नवनिर्वाचित अध्यक्ष का साथ देने अपील की है, जिससे प्रदेश का खेल शिखर तक पहुंच सके और हमारा प्रदेश अपने देश को ओलंपिक मैडल दिला सके।