
कोरिया से बड़ी खबर:: 4 कोरोना पॉजीटिव निकले…एक बिना क्वारेंटीन सेंटर का…अब चिंता का विषय…
कोरिया जिले से बड़ी खबर कोरोना को लेकर आ रही है। यहां चिरमिरी से 4 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसमे 3 क्वारेंटीन सेंटर के हैं। लेकिन एक घर मे मिला है। बताया जाता है कि उक्त युवक भाजपा के पूर्व जनप्रतिनिधि और बड़े नेता का पूर्व सहायक है। जो कोरोना पॉजीटिव आया है। अब उसके सम्पर्क में आए लोगो को क्वारेंटीन किया जा रहा है। इसके पहले भी खड़गंवा थाना का प्रधान आरक्षक भी कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। जिले में कब कुल 92 केस कोरोना के हो चुके हैं।