
MLA गुलाब कमरो व विनय जायसवाल ने दी स्व.बिसाहूदास महंत को श्रद्धांजलि…
सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो व मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बिसाहू दास महंत जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।
मनेन्द्रगढ़ स्थित भरतपुर-सोनहत विधायक कार्यालय कार्यालय में स्वर्गीय महंत जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर विधायकद्वय ने महंत जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन जनसेवा से जुड़ा रहा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ-साथ सफल राजनेता के रूप में उनकी छवि रहे स्वर्गीय महंत ने अविभाजित मध्यप्रदेश में विधायक तथा मंत्री के रूप में प्रदेश के विकास के लिए अपनी अमूल्य सेवाएं दी है उन्होंने क्षेत्र में खेती-किसानी सिंचाई तथा सड़कों के माध्यम से लोगों की बेहतरी के कार्यों को बखूबी अंजाम दिया।
विधायक कमरो ने कहा कि स्वर्गीय महंत के बताए जनकल्याण के मार्ग पर चलकर प्रदेश में विकास को नए आयाम देने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नपाउपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, जिला महामंत्री रामनरेश पटेल, पार्षद अनिल प्रजापति, विधायक निज सहायक सगीर खान, विधायक जिला प्रतिनिधि रंजीत सिंह सहित पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।