
नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म व दूसरे मामले में चोरी का आरोपी पकड़ाया…
कोोरिया जिले के थाना चिरमिरी क्षेत्र की रहने वाली 06 वर्ष की नाबालिग पीड़िता दिनांक 09.08.2020 के दोपहर करीब 3-4 बजे अपनी नाबालिग बहन के साथ घर के सामने खेल रही थी। अचानक बच्चियों की रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर पीड़िता की माँ सामने वाले घर में जाकर देखी तो पड़ोस का रहने वाला नाबालिग लड़का बच्ची के साथ अप्राकृतिक कृत्य कर रहा था दिनांक 12.08.2020 को प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना चिरमिरी में अप0 कृ0 305/ 2020 धारा 376( एबी), 363, 342 भादवि एवं धारा
4 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर नाबालिग बालक को अभिरक्षा मे लेकर दिनांक 13.08.2020 को किशोर न्याय बोर्ड न्यायालय बैकुण्ठपुर में पेश किया जाकर बालक संप्रेक्षण गृह अम्बिकापुर भेजा गया है ।
इसी प्रकार प्रार्थिया श्रीमति सुलोचना पति रोहित उम्र 35 वर्ष सा० न्यु माइन्स वार्ड नं 32 चिरमिरी थाना चिरमिरी जिला कोरिया छ0ग० के घर में घुसकर दिनांक 12.08.2020 के 2:00 बजे रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा प्रार्थिया के घर के पेटी से एक पीतल की थाली, एक पीतल का लोटा, 1000 रूपयें नगद एवं एक नग कान की बाली चोरी कर ले गये थे। प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर अपराध क० 304/2020 धारा 457, 380 ,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर चीफ हाउस गोदरीपारा के आदतन अपराधी कालिया बेहरा जिसके कई मामले थाना में दर्ज है, कालिया बेहरा को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी कालिया बेहरा पिता घनश्याम बेहरा सा० चीफ हाउस गोदरीपारा ने अपने साथी सुनील कुमार पिता पप्पू उम्र 26 वर्ष सा० चीफ हाउस गोदरीपारा के साथ चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से चोरी किया गया समान एक पीतल की थाली, एक पीतल का लोटा, 1000 रूपये नगद एवं एक नग कान की बाली जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी उनि ममता करकेट्टा, सउनि राकेश शर्मा, आर० दिनेश चिंट रवि शर्मा, अशोक मलिक, भानू प्रताप, जितेन्द्र खण्डेकर व अन्य स्टाप की सराहनीय भूमिका रही है, और आगे भी लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।