गृहमंत्री ताम्रध्वज 6 को करेंगे विभागों की समीक्षा बैठक
6 माह के कार्यो की लेंगे जानकारी
दक्षिणापथ, रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार अपने लगातार अपने कामों की समीक्षा कर रही है। 15 साल के बाद सत्ता में लौटी कांग्रेस अब प्रदेश में कोई कोरकसर नहीं छोडऩा चाहती। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू 6 जुलाई को विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू गृह, जेल, पर्यटन और लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। 6 जुलाई को मंत्रालय में सुबह 11 बजे गृह एवं जेल, दोपहर 12 बजे पर्यटन और दिन के 1 बजे लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। समीक्षा बैठक में बीते 6 माह की विभागीय उपलब्धियों की जानकारी गृहमंत्री लेगें। विभागवार आयोजित इस बैठक में संबंधित डिपार्टमेंट के सभी वरिष्ठ अधिकारी रिपोर्ट पेश करेगें । गृहमंत्री विभागों को नए निर्देश भी जारी कर सकते हैं।