
MLA विनय की पहल…खड़गवां के ग्रामीणों के घर-घर पहुंचेगा पेयजल..जल प्रदाय योजना में कुल 9301.78 लाख रुपये का प्रोजेक्ट बजट में हुआ शामिल..
निखिल यादव
चिरमिरी। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के दौरान मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. विनय जायसवाल के अथक प्रयास से 40 करोड़ की लागत से होने वाली बहुप्रतीक्षित मांग जल आवर्धन योजना पूर्ण रूप से संचालित होने में सफलता पूर्वक परिणाम दे रही है । जिससे अब क्षेत्र की जनता को भीषण जल संकट से निज़ात मिल गई है । इसके साथ ही विधायक डॉ. विनय ने अपने इस योजना को और गति देते हुए इसे ग्रामीण अंचल खड़गवां से जोड़ दिया गया है जो आने वाले समय में उन्हें घर बैठे पेय जल की आये दिन हो रही समस्या से निजात दिलाएगी । बहरहाल वर्तमान में चल रहे विधान सभा सत्र में पूर्व की जल आवर्धन योजना में विधायक जायसवाल ने अपने विधान सभा के लाई समूह जल प्रदाय योजना हसदेव (लाई एनीकेट) के लिए 2273.02 लाख, चैनपुर समूह जल प्रदाय योजना (हसदेव मनेंद्रगढ़ एनीकेट) के लिए 2674.65 लाख की अतिरिक्त राशि की स्वीकृति के लिए आवाज उठाई जिससे इसकी धीमी चाल में इजाफा हो सके । इसी क्रम में ग्रामीण अंचल के बरदर समूह (बरदर जलाशय) के लिए 2235.40 लाख, खड़गवां एवं मनेंद्रगढ़ उधनापुर समूह जल प्रदाय योजना (उधनापुर जलाशय) के लिए 1946.05 लाख, खड़गवां तामडाँड़ समूह जल प्रदाय योजना (अंजनी जलाशय) के लिए 2850.67 लाख, एवं खड़गवां देवाडाँड़ समूह जल प्रदाय योजना (हसदेव) के लिए 2269.66 लाख, जिसकी कुल राशि 9301.78 लाख रुपए की बड़ी राशि को अनुपूरक बजट में शामिल किया गया है । जिस योजना से मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुल 54 ग्राम लाभान्वित होंगे।
गौरतलब है विधायक डॉ. विनय जायसवाल के लगातार अथक प्रयास से अपने विधान सभा में शिक्षा, स्वास्थ्य, जल, सड़क व अन्य मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण रूप देने में जद्दोजहद कर रहे है । जिससे अब ग्रामीण अंचल के लोगो में ख़ुशी का माहौल देखने को मिल रहा है ।