
प्रेस क्लब कोरिया द्वारा छत्तीसगढ़ के पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स की तरह जोखिम सुरक्षा बाबत मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन सौपा..
राज्य में कोरोना से 02 पत्रकारों की मृत्यु एवम् अनेक पत्रकारों में संक्रमण
छग में कोरोना से प्रभावित होकर पत्रकारों की मौत और बीमारी के इलाज के सम्बंध में आज प्रेस क्लब कोरिया ने सीएम के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
सीएम को लिखे पत्र में बताया गया कि राज्य के संवेदनशील मुखिया के तौर पर आपसे राज्य के पत्रकारों की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा एवं सहायता अपेक्षित है।
राज्य में हाल ही दो सक्रिय पत्रकारों का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो चुका है और अनेक पत्रकार कर्तव्य निर्वहन करते हुए संक्रमण की चपेट में हैं। अब भी निरंतर खतरा बना हुआ है। राज्य के रायगढ़ जिले में 29 अगस्त को पत्रकार शशिकांत शर्मा तथा 31 अगस्त को राजनांदगांव जिले में पत्रकार पूरन साहू की कोरोना से संक्रमित होने के कारण मृत्यु हो चुकी है।
आपसे पत्रकारों का स्वास्थ्य बीमा कराने तथा विशेष रूप से कोरोना काल में कोरोना वॉरियर्स की तरह सुरक्षा और जोखिम कवच उपलब्ध कराने का आग्रह प्रदेश के पत्रकार निरंतर कर रहे हैं।
पत्रकार साथी स्वास्थ्य, सफाई और पुलिस अमले की तरह कोरोना से जंग लड़ने में समाज, शासन और प्रशासन के साथ सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं। अतः यह परम आवश्यक हो गया है कि पत्रकारों को तत्काल प्रभाव से कोरोना वॉरियर्स घोषित कर उन्हें जोखिम सुरक्षा प्रदान की जाए। पत्रकारों का 50 लाख का स्वास्थ्य बीमा कराने तथा कोरोना से मृत्यु पर न्यूनतम 50 लाख की क्षतिपूर्ति उनके आश्रित को दी जाय। पूर्ण विश्वास है कि त्वरित निर्णय लेकर उसे तत्काल लागू करेंगे।
इस अवसर पर प्रेस क्लब कोरिया के अध्यक्ष कमलेश शर्मा, महासचिव अनूप बड़ेरिया, उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, यशवंत राजवाड़े,अमित श्रीवास्तव, महेंद्र पाण्डे, रवि सिंह सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे।