खनिज मुरूम, गिट्टी, रेत का अवैध परिवहन करते कुल 23 वाहन जप्त…1.40 लाख का जुर्माना…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया खनिज अधिकारी श्रीमती त्रिवेणी ने बताया कि जिला कलेक्टर एसएन राठौर के निर्देशानुसार कोरिया जिले में खनिजो के अवैध परिवहन एवं उत्खनन को नियंत्रित करने हेतु खनिज विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दिनांक 30.09.2020 से 02.10.2020 तक तहसील बैकुण्ठपुर क्षेत्र में बैकुण्ठपुर, पटना, चरचा, तहसील खडगवां के चिरमी एवं तहसील सोनहत का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान छ0ग0 गौण खनिज नियम 2015 के 71(5) के तहत खनिज मुरूम, गिट्टी, रेत का अवैध परिवहन करते कुल 23 वाहनों को जप्त कर खनिज वाहनों को समीपस्थ थाना प्रभारी की अभिरक्षा मे सौपा गया। वाहन मालिकों से नियमानुसार अर्थदण्ड की कुल राशि लगभग एक लाख उन्चालिस हजार पॉच सौ नब्बे रू. आरोपित की गई है तथा आगे भी विभाग द्वारा अवैध उत्खननकर्ता, परिवहनकर्ता एवं भण्डारणकर्ता के विरुद्ध निंरतर कार्यवाही जारी रहेगी।