♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

क्राइम ब्रेकिंग::पत्नी ने प्रेमी को सुपारी दे कर कराई कॉलरी कर्मी पति की हत्या…कॉलरी की  नौकरी  और प्रेमी के साथ रहने… कोरिया पुलिस की शानदार सफलता…48 घंटे में पकड़ाए आरोपी…

अनूप बड़ेरिया

2 दिन पूर्व हुई कॉलरी कर्मी हत्या की गुत्थी को कोरिया जिले की  चरचा पुलिस ने समझाते हुए मृतक की पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस पूरे मामले में मिली जानकारी मुताबिक दिनांक 02.10.2020 को सूचनाकर्ता मोहन सारथी पिता सोमार साय सारथी उम्र 48 वर्ष निवासी नगर कोईरपारा थाना चरचा घटना स्थल बांधडाँड़ ग्राम रकैया सीतापुर पर मर्ग इन्टिमेशन दर्ज कराया कि इसका छोटा भाई सोहन सारथी पिता सोमार साय सारथी उम्र 45 , निवासी 200 माईनस मकान नंबर 21 ग्राम कटकोना,थाना पटना जिला कोरिया अपने निवास पर अपने छोटे पुत्र देवकरण के साथ रहता था तथा कटकोना कालरी मे काम करता था। दिनांक 01.10.2020 की शाम करीबन 05.00 बजे सोहन सारथी अपने पुत्र देवकरण को यह बोलकर निकला कि कल आउंगा और घर से चला गया। दिनांक 02.10.2020 को ग्राम रकैया का कोटवार लालमन सारथी सूचनाकर्ता को बताया कि सोहन ग्राम रकैया बांधडांड मे मृत अवस्था मे पड़ा है, शरीर मे चोट के निशान दिख रहें हैं ।

सूचना पाकर दिनांक 02.10.2020 को सुबह करीब 10.00 बजे सूचनाकर्ता स्वयं बांधडांड उपस्थित आकर अपने भाई सोहन सारथी के शव को देखा। सोहन सारथी के सिर, गर्दन व सीने मे धारदार हथियार की चोट स्पष्ट दिखाई दे रही थी । सोहन सारथी को जान से मारने के आशय से धारदार हथियार से उसके सिर मे, गर्दन पर, सीने पर एवं शरीर पर चोट
पहुंचाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी हत्या की है । उक्त सूचना पर थाना चरचा मे धारा 302 भा0द०वि0 का अपराध पंजीकृत कर विवेचना मे लिया गया।

पुुुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र पटेल द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर स्वयं उपस्थित आए तथा मामले की जांच हेतु आवश्यक दिशा निर्देष देकर अम्बिकापुर से मोबाईल फोरेंसिक टीम, डाग स्क्वाड एवं सायबर सेल को बुलवाया गया । हत्या करने वाले अज्ञात आरोपियों की पता साजी हेतु थाना प्रभारी चरचा  सौरभ कुमार द्विवेदी के नेतृत्व मे प्रधान आरक्षक 98 नवीन दत्त तिवारी, प्रधान आरक्षक विपिन मिंज, आरक्षक 354 अमित त्रिपाठी, आरक्षक 632 शंभू यादव, आरक्षक 497 नर्मदा श्रीवास्तव, आरक्षक 84 गौतम टेकाम, आरक्षक 10 लालता राजवाड़े, महिला आरक्षक ज्वाला साहू एवं इन्द्रकुंवर सायबर सेल आरक्षक 666 सजल जायसवाल आरक्षक क्रo97 अरविन्द कौल को लेकर टीम गठित की गई।

खबरी नेटवर्क को एक्टिवेट किया गया । पुलिस टीम लगातार प्रकाश में आए संदेहियों से पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान मृतक की पत्नी राजकुमारी सारथी पति सोहन सारथी निवासी ग्राम सिरौली, आजाद खान पिता अफजल खान निवासी ग्राम सिरौली, सलमान खान उर्फ सल्लू पिता सुलेमान खान निवासी हल्दीबाड़ी चिरमिरी पुलिस की पूछताछ मे टूट गए और अंततः अपना जुर्म स्वीकार किए।

आरोपिया राजकुमारी सारथी ने बताया कि विगत 02 वर्षो से इसका इसके पति सोहन सारथी से पारिवारिक विवाद था जिसकी वजह से अलग होकर यह अपने मायके ग्राम सिरौली में रह रही थी। इसका पति इसके चरित्र पर शंका कर हमेशा इससे विवाद करता था और अलग होने के बाद से इसे गुजर बसर करने के लिए कोई आर्थिक मदद नही करता था। इसी दौरान  इसका प्रेम संबंध ग्राम सिरौली मे पडौस मे रहने वाले तलाकशुदा आजाद खान से हो गया। वह अपने पति से हमेश के लिए छुटकारा पाना चाहती थी और आजाद खान के साथ रहना चाहती थी। पति के जीवित रहते यह सब संभव नही था । पति कटकोना कालरी मे एसईसीएल मे नौकरी पर था। पति की मृत्यू के फश्चात उसकी जगह नौकरी आरोपिया राजकुमारी सारथी को मिल सके और यह आजाद खान के साथ रह सके इसलिए इसने आजाद खान के साथ षडयंत्र रच कर आजाद खान को अपने पति सोहन सारथी से
मिलवाया और आजाद खान को अपने पति से संपर्क बढ़ाने के लिए कहा ताकि इसके पति को जान से मारने के लिए अच्छा अवसर मिल सके तथा किसी को किसी प्रकार की शंका न हो। आरोपिया कहने पर आजाद खान उसके पति सोहन सारथी से बातचीत करने लगा तथा मेल जोल बढ़ाकर दोस्ती कर लिया था। आरोपिया ने घटना दिनांक 01.10.2020 से दो दिन पूर्व आजाद खान को अपने पति की हत्या करने के लिए 35,000 रुपए की सुपारी दी थी। आजाद खान आरोपिया के पति सोहन सारथी को दिनांक 01.10.2020 की रात्रि शराब पिलाने के बहाने ग्राम रकेया सीतापुर बांधडांड अकेले बुलाया तथा पूर्व मे बनाई गई योजना के अनुसार अपनी मोटरसायकल पर अपने मित्र सलमान खान निवासी चिरमिरी को साथ लेकर रकेया सीतापुर बांधडांड पहुंचकर मृतक सोहन सारथी को शराब पिलाया तथा शराब पिलाकर आजाद खान तथा उसका साथी सलमान खान दोनो टंगिया से मृतक सोहन सारथी के सिर, गर्दन और सीने मे वार कर उसकी हत्या कर दिए । अरोपियों की निशिनदेही पर घटना मे प्रयुक्त टांगी, मोबाईल फोन, मोटरसायकल तथा आरोपिया द्वारा हत्या करने के एवज मे दी गई रकम 16,800 रुपए जप्त की गई है। अपराधियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।

अपराधियों को पकड़ने मे थाना चरचा से गठित पुलिस टीम मे थाना प्रभारी चरचा सौरभ कुमार द्विवेदी के नेतृत्व मे प्रधान आरक्षक 98 नवीन दत्त तिवारी, प्रधान आरक्षक विपिन मिंज, आरक्षक 354 अमित त्रिपाठी, आरक्षक 632 शंभू यादव, आरक्षक 497 नर्मदा श्रीवास्तव, आरक्षक 84 गौतम टेकाम, आरक्षक 10 लालता राजवाड़े, महिला आरक्षक ज्वाला साहू एवं इन्द्रकुंवर सायबरसेल आरक्षक 666 सजल जायसवाल आरक्षक क्र० 97 अरविन्द कौल का विशेष योगदान रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close