

♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦
|
अनूप बड़ेरिया
कोरिया पुलिस ने IPL में सत्ता खिलवाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही आरम्भ कर दी है। कुछ दिन पहले ही पटना पुलिस ने 2 सटोरियों को पकड़ा था। आज चरचा पुलिस ने भी एक सटोरी को IPL में सट्टा लगवाते सट्टा पट्टी व नगद रकम के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक महोदय कोरिया चन्द्रमोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस डॉ. पंकज शुक्ला एवं उप पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र कुमार के दिशा व थाना प्रभारी चरचा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर बाईपास मेन रोड में राजा साहू नाम के आरोपी को IPL क्रिकेट मैच में रन स्कोर पर रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगवाकर मोबाईल से मैच दिखाकर सट्टा काटकर सट्टा लगवाते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी राजा साहू उर्फ राजा बाबू आत्मज चन्दभान साहू निवासी ग्राम कुडेली थाना पटना के कब्जे से एक सफेद कागज में मैच का स्कोर लिखा हुआ, 2 नग मोबाईल कीमत 14,700/- रूपये, व नगदी रकम 20,300 कुल 35.000/- रूपये IPL मैच में लगा सट्टा नगदी रकम जप्त करने की कार्यवाही की गई।
सपूर्ण कार्यवाही में सौरभ कुमार द्विवेद्वी थाना प्रभारी, प्र.आर. 98 न दत्त तिवारी, आर. 632 शंम्भु यादव, साईबर सेल आर 666 सजल जायसवाल का सराहनीय योगदान रहा।