♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोरोना का घर-घर सर्वे हुआ चालू..एक दिन में  15 हजार घरों का हुआ सर्वे…52 निकले कोरोना पॉजिटिव..आयुर्वेद है बचाव में कारगर..

कलेक्टर श्री राठौर ने की जिले के सभी नागरिकों से सर्वे टीम को सही जानकारी देने और आवश्यक सहयोग करने की अपील

अनूप बड़ेरिया
वर्तमान समय में पूरा विश्व कोरोना संक्रमण कोविड-19 के वैश्विक महामारी से प्रभावित है, छत्तीसगढ़ राज्य में भी कोविड-19 के संक्रमण में वृद्धि हुई है। कोरोना संक्रमण की महामारी के नियंत्रण हेतु जिला स्तर में कलेक्टर एसएन राठौर के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रामेष्वर शर्मा के मार्गदर्शन में लगातार प्रयास किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि जिले में 05 अक्टूबर 2020 तक 15174 घरों में सर्वे का कार्य किया गया, जिसमें 330 लक्षण सहित व्यक्ति पाए गये, सर्वेक्षित घरों में 66 व्यक्ति उच्च जोखिम में पाए गये। लक्षणात्मक 334 व्यक्तियों का एन्टीजन टेस्ट किया गया, जिसमें 52 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाये गये एवं 77 निगेटिव पाये गये व्यक्तियों का आर.टी.पी.आर. जाॅच किया गया, जिसमें कोई भी व्यक्ति पाॅजिटिव नहीं पाये गये।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण के श्रृंखला को तोड़ने हेतु समुदाय स्तर पर लक्षणात्मक मरीजों की त्वरित पहचान कर उनकी कोविड-19 जाॅच कर उन्हें आईसोलेट एवं उपचार किया जा रहा है। इस हेतु जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान 12 अक्टूबर 2020 तक किया जावेगा। विदित हो कि यह अभियान विगत 05 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ है।
कलेक्टर श्री राठौर ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि सर्वे टीम को सही जानकारी दें और आवश्यक सहयोग करें। यह हम सभी की सुरक्षा एवं बचाव के लिये बेहद जरूरी है। आपकी सहभागिता और जागरूकता से हम कोरोना से चल रही इस जंग को जीतने में जरूर कामयाब होंगे। हमारा उद्देश्य है जागरूकता, जल्द से जल्द संक्रमित की पहचान और उपचार, और इस उद्देश्य को पूरा करने में आपका सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है। सर्वे के बाद जांच दल द्वारा लक्षण वाले मरीजों की कोरोना जांच कर समुचित उपचार का प्रबंध किया जाएगा। सुरक्षात्मक उपायों से ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव किया जा सकता है। सर्वे दल का सहयोग करें। सही जानकारी दें। यह आपके और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए है।
आयुर्वेद में है कोरोना बचाव में कारगर-
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने के साथ ही अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाये रखना भी बेहद जरूरी है। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ आर.एन. मिश्रा ने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये गये हैं। इनके अनुसार कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु एहतियात के तौर पर गर्म पानी पीना एवं प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान करना फायदेमंद है। इसके साथ ही दिन में कम से कम दो बार भाप का सेवन तथा हल्दी, जीरा, धनिया, लहसून आदि मसालों का भोजन में प्रयोग करना भी लाभकारी है।
अन्य आयुर्वेदिक उपायों की जानकारी देते हुए आयुष क्वाथ, त्रिकटु काढ़ा एवं गोल्डन मिल्क तथा इनके सेवन की विधि भी साझा की। उन्होंने बताया कि आयुष क्वाथ तैयार करने हेतु तुलसी 40 ग्राम, काली मिर्च 20 ग्राम, सोंठ 20 ग्राम, दालचीनी 20 ग्राम लेना है। इसके बाद इन्हें सुखाकर पाउडर बनाकर हवा बंद डिब्बे में रख लें और 03 ग्राम पाउडर को 150 एमएल पानी में उबालें। आधा शेष रहने पर गुनगुना सेवन करें। वयस्क हेतु 30 से 40 मिली मात्रा में दिन में दो बार सेवन कर सकते हैं। 05 वर्ष से अधिक बच्चों के लिए 10 से 15 मिली. दिन में दो बार ले सकते हैं। इसे कोरोना संक्रमित के अलावा सामान्य व्यक्ति भी सेवन कर सकते हैं।
इसी तरह त्रिकटु पाउडर के साथ बनाया गया काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में बेहद मददगार है। इसके सेवन की विधि भी बहुत आसान है। त्रिकटु पाउडर 05 ग्राम, तुलसी 3 से 5 पत्तियां, 01 लीटर पानी मे डालकर उबालें, मिश्रण के आधा शेष रहने गुनगुना सेवन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वयस्क हेतु 30 से 40 मिली मात्रा में दिन में दो बार सेवन कर सकते हैं। 05 वर्ष से अधिक बच्चों के लिए 10 से 15 मिली. दिन में दो बार ले सकते हैं। इस काढ़े को भी कोरोना संक्रमित के अलावा सामान्य व्यक्ति भी सेवन कर सकते हैं। क्वाथ या काढ़ा के ताजा एवं गुनगुना ही सेवन करना है। गोल्डन मिल्क तैयार करने के लिए 150 मिली गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी चूर्ण मिलाकर दिन में एक से दो बार ले सकते हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close