PAGE-11 ब्रेकिंग:: सावधान कोरिया पुलिस की कार्यवाही जारी है…बाइक में गांजा रख कर कर रहा था तस्करी…कोरिया पुलिस ने 5 किलो गांजा सहित धर दबोचा आरोपी को…
अनूप बड़ेरिया
सरगुजा रेंज के आईजी रतनलाल डांगी के द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत कोरिया पुलिस कप्तान चंद्रमोहन सिंह के मार्गदर्शन में खडगवां पुलिस बाइक में लेकर गांजे की तस्करी करने वाले आरोपी को लगभग 5 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर उसकी बाइक को जप्त कर लिया है। खड़गवां थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी को सोमवार को मुखबीर से सूचना मिली कि एक आरोपी बाइक में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर बैकुण्ठपुर की ओर बिक्री हेतु आ रहा है
जिसके बाद टीआई सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में टीम बनाकर सांवला मोड ग्राम दसेलपुर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी रामनारायण पिता स्व रामप्रसाद उम्र 32 वर्ष निवासी कुम्हारी थाना पसान जिला कोरबा की प्लैटिना मोटरसाइकिल क्रमांक CG 12 AJ 4050 में रखे काले रंग के बैग की तलाशी लेने पर 4.840 किलो कीमत करीब 35 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त प्लेटिना बाइक कीमत करीब 30 हजार रूपये कुल 85 हजार रूपये का जप्त कर धारा 20(B) NDPS के अंतर्गत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां निरीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी, उपनिरीक्षक शिव कुमार यादव, आरo 552 मनोज सुनहरे, आर0 529 अनुप तिग्गा, 385 विपेन्द्र देव सिंह, आर0 626 इलियास कुजुर का सराहनीय योगदान रहा।