
त्रिशा अग्रवाल कोरिया एसपी तो शहर कोतवाल बनीं श्रुति प्रिया…एक घण्टे…अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर स्कूली बच्चे पहुंचे सिटी कोतवाली… TI विमलेश ने बताया पुलिस आपकी दोस्त…
अनूप बड़ेरिया
अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस पर आईजी रतनलाल डांगी के निर्देश एवं कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस स्कूली बच्चों के बीच मनाया गया।

जिसमें एसपी कार्यालय पहुंची त्रिशा अग्रवाल उम्र 5 वर्ष को पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने 1 घंटे के लिए कोरिया जिले का पुलिस कप्तान बनाकर उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली और गतिविधियों के बारे में समझाया।


वही सिटी कोतवाली पहुंचे ज्ञान कुंज पब्लिक स्कूल के बच्चों को सिटी कोतवाली प्रभारी विमलेश तिवारी ने बताया कि पुलिस के लिए बच्चों के मन में किसी भी प्रकार का डर नहीं होना चाहिए पुलिस उनकी दोस्त है। थाना प्रभारी विमलेश तिवारी ने बच्चों को महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, सामाजिक बुराइयां, नशा विरोधी अभियान सहित अनेक महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया।

बच्चों को सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने, महिला डेस्क, कंप्यूटर कक्ष, रोजनामचा, बंदी गृह सहित अनेक जानकारी देते हुए पूरे थाने का भ्रमण कराया। जिससे बाल बच्चे काफी खुश नजर आए।

जब बच्चों से थाना प्रभारी ने पूछा कि वह बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं तो कई बच्चों ने आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर और टीचर बनने की इच्छा जाहिर की। आईपीएस बनने की इच्छा जाहिर करने वालों के बच्चों के मध्य निकालकर श्रुति प्रिया को 1 घंटे के लिए थाना प्रभारी बनाया गया।
इस दौरान सिटी कोतवाली प्रभारी विमलेश दुबे ने श्रुति प्रिया को बुके देकर उनका स्वागत कर थाना प्रभारी के कार्यों की जानकारी दी। उपस्थित सभी बच्चों को स्वल्पाहार के साथ उपहार और मास्क देखकर उनकी हौसला अफजाई की गई। इस दौरान सभी बच्चे काफी खुश नजर आए।

इस दौरान थाना प्रभारी विमलेश दुबे, उप निरीक्षक प्रद्युमन तिवारी, उप निरीक्षक रंभा साहू, उपनिरीक्षक पैकरा, पारा आरक्षक विमल जायसवाल, जगदीश साहू सहित अनेक पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।