नौकरी दिलाने के नाम पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म… आरोपी युवक व सहयोगी महिला गिरफ्तार… यूपी से हुई गिरफ्तारी…कोरिया पुलिस की कामयाबी…
अनूप बड़ेरिया
नौकरी दिलाने का झांसा देकर कोरिया जिले की एक नाबालिग किशोरी को लेकर तकरीबन 8 माह से फरार आरोपी युवक और झांसा देने वाली महिला को कोरिया जिले की खड़गवां पुलिस ने उप्र राज्य से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार खड़गवां क्षेत्र के एक प्रार्थी ने 27 मार्च को पुलिस में सूचना दर्ज कराई की उसकी नाबालिग लडकी को 13 मार्च को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाया गया है।
विवेचना के दौरान पूलिस अधीक्षक कोरिया चंद्रमोहन सिंह, अतिoपु० अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पीपी सिंह द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी द्वारा अपहर्ता व अज्ञात आरोपी को पकडने के लिये उप निरीक्षक शिव कुमार यादव के नेतृत्व में एक टीम बनाया गया जो अपहता को बरामद कर एवं आरोपी उरवेश पिता सियाराम जाटव 25 वर्ष को नरायल गंज पार्ट रामलीला गली उझानी जिला बदायूं (उ0प्र०) से पकड कर थाना लाया गया। पीडिता ने बताया कि आरोपी कदम कुंवर के द्वारा नौकरी लगाने का झांसा देकर बहला फुसला कर दिल्ली नोयडा ले गई जहां अपने परिचित लडके उरेवश के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने और शादी करने को बोलती थी और उरेवश उसे डरा धमका कर जबरन शारीरिक संबंध बनाता था और उससे जबरन विवाह करके अपने घर नरायल गंज पार्ट रामलीला गली उझानी जिला बदायूं (उ0प्र0 ) ले गया। विवेचना के दौरान कदम कुँवर उर्फ कदम बाई 23 वर्ष ,सा० कांसाबहरा, मुगुम थाना खडगवा द्वारा अपहता को बहला फुसलाकर ले जाने एवं अपहता को आरोपी उरवेश कुमार के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिये विवश करने का आरोप प्रमाणित पाये जाने से उसे भी गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां निरीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी, उपं निरीक्षक शिव कुमार यादव, आर0 385 विपेन्द्र देव सिंह, आर० 110 सुरेश तिग्गा, आर० 125 जशप्रीत सिंह, आर० 626 इलियस कुजुर का सराहनीय योगदान रहा।