
कोरिया की युवतियों ने दिखाया अपना जौहर…स्टेट पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता 5 गोल्ड…
अरमान हथगेन
पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन दुर्ग छत्तीसगढ़ द्वारा 19 एवं 20 दिसंबर को स्टेट लेवल पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जहां 900 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वूमेंस पॉवरलिफ्टिंग में सब जूनियर 56 किलो कैटेगरी में नरगिस, जूनियर 56 किलो कैटेगरी में अलीशा शेख, सीनियर 56 किलो कैटेगरी में रजनी तंडिया, सीनियर 90 किलो कैटेगरी में समीक्षा सिन्हा एवं मास्टर 56 किलो कैटेगरी में रत्ना साखिया ने गोल्ड मेडल जीत कर कोरिया में एक नयी मिसाल कायम की है। जी एम कॉम्प्लेक्स चिरमिरी स्थित नगर निगम जिम्नेजियम में धर्मेंद्र दास एवं राम नारायण सिंह द्वारा इन लड़कियों को ट्रेनिंग दिया गया और इनकी मेहनत और अपनी लगन के साथ इन महिला खिलाड़ियों ने पहली ही बार में स्टेट लेवल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर चिरमिरी क्षेत्र एवं पूरे कोरिया जिले को गौरवान्वित कर दिया। और इस बात को सिद्ध कर दिखाया कि लड़कियां लड़कों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहती। कार्यक्रम में दुर्ग जिला एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उदल वाल्मीकि, लखपति सिंदूर, धर्मवीर सिंह, सूर्यकांत स्वर्णकार, ब्रह्मा तिवारी, परमवीर सिंह, विशाल केलकर और अनीता सिंदे उपस्थित रहे।