बाजार चौक में खुले तहसील कार्यालय….
दक्षिणापथ, अर्जुन्दा (आरके देवांगन)। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा अर्जुंदा को पूर्ण तहसील की घोषणा किया गया हैं। जिसे अंजाम देने राजस्व विभाग अपनी कार्यविधि में लग गया है तहसीलदार द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया जिसमें बाजार पारा, सामुदायिक भवन स्थानों को देखा गया।
नगर में तहसील कार्यालय बाजार चौक में प्रारंभ करने के लिए लोगों की मांग उठी तभी अधिकारी द्वारा जानकारी दिया यहां सप्ताह में 2 दिन बाजार लगता है जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है परंतु नगरवासी द्वारा समाधान बताया गया पूर्व में बाजार के लगने से पहले चुना लकीर खींच दिया जाता है जिससे कि बाजार वाले व्यापारी चूना से बाहर अपनी दुकान लगा कर बैठते हैं वर्तमान समय में नगर पंचायत से होते हुए तालाब के मार्ग से टिकरी रोड निर्माण होना है जिससे आम लोगों को समस्या नहीं होगी। तहसील कार्य में कोई भी बाधा नहीं आएगी।
विधायक से किया निवेदन
नगरवासी द्वारा विधायक कुंवर सिंह निषाद को अर्जुंदा नगर को तहसील की घोषणा की सौंगात देने के लिए बधाई दिया और जनमानस के लिए तहसील कार्यालय को बाजार चौक में स्थापित किया जाए। जिससे लोगों का अनेक कार्य किए जा सकते हैं। विधायक कुंवर सिंह निषाद नेलोगों को बताया गया कि भविष्य में बस स्टैंड, कृषि महाविद्यालय और विकासखंड के लिए भी निरंतर लोगों के साथ हमेशा खड़े हैं और उनकी मांगों के लिए निरंतर शासन से पूरा कराने उन्होंने आश्वासन दिया।